*प्रशासन ने चुर्क को कंटेंटमेट घोषित कर 14 दिनों के लिए किया सील*

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क चुर्क कांटेटमेंट जोन घोषित कर नगर को 14 दिनों के लिए किया गया सील नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निवासी एक युवक के कल सोमवार को करोना पाजेटिव मिलने के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया इस एरिया को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया और नगर पंचायत चुर्क गुरमा के संविदा कर्मचारी का रिपोर्ट भी करोना पॉजेटिव मिलने के कारण 48 घंटों के लिए नगर पंचायत के कार्यालय को भी सील किया गया और पूरे नगर पंचायत द्वारा

कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है नगर पंचायत चुर्क गुरमा के वार्ड नंबर 10 वह वार्ड नंबर 3 को चुर्क तिराहे से लेकर रामलीला मैदान तक वेरीकेटिंग करके प्रशासन ने 14 दिनों के लिए कंटेंटमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया तथा लोगों के आवाजाही पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया नगर को सील करने के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार तथा नगर पंचायत के स्टॉप एवं चुर्क चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय अपने हमराहियों के साथ उपस्थित रहे

Translate »