
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र )कोरोना महामारी के बचाव और उससे सतर्कता को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी रिहंद के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट रवि कुमार शर्मा और असिस्टेंट कमांडेंट देवचंद फायर की देखरेख में अग्निशमन शाखा के जवानों द्वारा क्षेत्र में थाना परिसर,एनटीपीसी स्वागत द्वार सीआईएसफ लाइन तथा आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइज का कार्य किया गया इस मौके पर सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर मनीष कुमार,अवदेश कुमार, रामबीर सिंह , हेड कांस्टेबल दीपक राभा , कांस्टेबल पट्टूराज व पवार एस ए अन्य लोग शामिल रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal