चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)अवैध बालू खनन रोकने पहुँचे वन दरोगा पर तमंचे दिखाकर हुई हमले की कोशिश

योगी सरकार के इतने शख्त तेवर और आदेश के बाद भी नही थम रहा अपराध खनन माफियाओं का हौसला इस प्रकार है बुलन्द की कार्यवाई में गए अधिकारियों पर हमला करने से भी नही हो रहे पीछे ।
आपको बताते चले कि चोपन थाना क्षेत्र के रेडिया में वन कैमूर में आने वाले सोन नदी से बालू खनन माफियाओं द्वारा वन दरोगा पर हुआ हमला जिसमें नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गुर्मा वन रेंज में तैनात दरोगा जय प्रकाश वर्मा ने खास बात चीत में बताया कि दिनांक 11/12-07-2020 की रात्रि तकरीबन 10:30pm बजे मुखीबर के सूचना उपरान्त तत्काल मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान सोन नदी रेडिया अपने कुछ हमराहियों को साथ लेकर पहुँचा जिस दौरान वन विषयक अपराध की रोकथाम करने हेतु हमराही उदय बहादुर कुशवाहा वन्य जीव संरक्षक के साथ रेडिया सोनतट के किनारे पहुँचा वन अपराध में प्रयुक्त वाहन आदि की बरामदगी की कार्यवाई कर ही रहा था कि अचानक सूरज पाण्डेय s/o जवाहिर पाण्डेय, आलोक उर्फ चन्दन पाण्डेय s/o जवाहिर पाण्डेय ,गुड्डू उर्फ शिवशंकर जायसवाल s/o कौड़ी जायसवाल , संदीप दुबे s/o गुड्डू दुबे , बृजेश पाण्डेय s/o मोतीलाल पाण्डेय ,मंगल चेरो s/o कल्लू चेरो, नंदू चेरो s/o कल्लू चेरो समस्त निवासीगण ग्राम पटवध थाना चोपन सोनभद्र के रहने वाले है ।


जो सभी कार एवं मोटर साइकिल द्वारा घटना स्थल पर हमारे समीप आए जिसके बाद मैंने टार्च की रोशनी में देखा जिसके बाद आये सभी उपरोक्त लोगों को हमने भली भांति पहचाना जैसे ही स्थिति को जानने हेतु ततपर्य हुआ सभी अभियुक्त मुझपर एवं साथ गए अन्य वन कर्मी पर देशी तमंचा कनपटी पर सटाकर मारपीट किये एवं जाती शुचक शब्दो चमार शियार आदि से लज्जित करते हुए तथा बरामद सुदा वाहन को अपने बल पूर्वक ले जाने लगे जिसे अपनी कोई परवाह किये बगैर हम सब रोके जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करा दी गई है सारे अभियुक्त पेशेवर वन माफिया है जो पूर्व में भी इस प्रकार के अंजाम देते नजर आए है।

Translate »