अपर मुख्य सचिव रमा रमण ने सोनभद्र में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के निमित्त जिले में लागू लॉकडाउन का जायजा लिया।

सोनभद्र।शासन द्वारा नामित सोनभद्र जिले के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रमा रमण ने सोनभद्र जिले के दौरे पर हैं, उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के निमित्त जिले में लागू लॉकडाउन का जायजा लिया। उन्होंने कोविड-19 एल-1, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुपुर का निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज की मलीन बस्ती वार्ड नं0-1 व 2 का निरीक्षण किया। लोढ़ी गांव का निरीक्षण करने के बाद लोढ़ी गांव में एक गांव-एक बाग के तहत फलदार पौधें रोपित किये। नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रमा रमण ने कोविड-19 एल-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कोरोना के 24 संक्रमित मरीज एल-1 हास्पिटल में भर्ती हैं। उन्होंने कोरोना पीडि़त बंदी रक्षक सत्य प्रकाश के मो0 नं0.- 9450088798 पर फोन करके सत्य प्रकाश के हाल-चाल को जाना और मुहैया करायी जा रही दवा, खाना, पानी, साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एल-1 अस्पताल के पूरे परिसर का निरीक्षण किया। बेहतरीन व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी एल-1 डॉ0 ए0पी0 सिंह व उनकी टीम की हौसला अफजाई की। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कोरोना संक्रमण के बचाव के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी नोडल अधिकारी को दी। जिले में एक भी कोरेना संक्रमित मरीज की मौत न होने व बेहतर व्यवस्थाएं बनाये रखने पर जिलाधिकारी व उनकी टीम को नोडल अधिकारी ने साधुवाद देते हुए बेहतर व्यवस्था बनाये रखने की ताकीद की। एल-1 हास्पिटल के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रमा रमण के अलावा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 उपाध्याय, उप जिलाधिकारी यमुनाधर चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेश तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0पी0 सिंह, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »