नधिरा के नवाटोला में पुलिस के जवान तैनात।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)परिवार के लोगो का किया सेम्पलिंग।बभनी।थाना क्षेत्र के नधिरा नवाटोला में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को संक्रमित परिवार के घर के आसपास 250 मीटर क्षेत्र को सील कर दिया।आस पास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है।म्योरपुर अधिक्षक फिरोज आबेदीन ने बताया की परिवार के सभी लोग को सेम्पलिंग किया गया।उपनिरिक्षक संजय पाल ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र के 250 मीटर की सील किया गया है।सील के बाद वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Translate »