दुर्दांत अपराधी विकास दूबे की तलाश में एमपी बार्डर पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर कानपुर हत्याकांड के दुर्दांत आरोपी 05 लाख का इनामिया बदमाश विकास दूबे की तलाश में बुधवार को दिनभर बीजपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र सिरसोती बार्डर पर गाड़ियों की सघन तलाशी अभियान चलाया।गौरतलब हो कि कानपुर में 08 निर्दोष पुलिस वालों की हत्या करनेवाले हिस्ट्रीशीटर और दुर्दांत अपराधी विकास दूबे पर पुलिस ने 05लाख का इनाम रखा हैं। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार फरार विकास दूबे की तलाश उत्तर प्रदेश की पुलिस गहनता से कर रही है ।इसी क्रम में बाहर से आने जाने वाले वाहनों की जांच बार्डर एरिया में की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस वाहन में बैठे लोगों की आई डी देख कर ही आने जाने दे रही हैं । प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने कहा कि फरार अपराधी बिकास दूबे की तलाश के लिए पुलिस प्रशासन जगह जगह पोस्टर लगा कर आम जन से उसके गिरफ्तारी के लिए सहयोग की अपेक्षा की है और कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति को फरार विकास दूबे के बारे में जानकारी मिले वह तत्काल अपने निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में सूचित करें उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »