म्योरपुर वन रेंज के चितपहरी जंगल का मामला
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज क्षेत्र के पूर्वी देवहार स्थित चितपहरी के जंगल वाले भूमि पर कब्जा करने और उसमें जोत कोड के आरोप में सोमवार को वन विभाग की टीम ने एक युवक को पकड़ कर पूछ ताछ कर रही है।साथ ही कब्जे वाले वन भूमि में कत्था और बबुल का बीज बो दिया गया है। वन दरोगा विजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रभारी रेंजर राजेश सोनकर को वन समिति के सदस्यों ने सूचना दी कि चितपहरी के वन क्षेत्र में कब्जा कर तिल अरहर की बुआइ की जाने वाली है । उन्होंने टीम गठित कर मौके पर भेजा तो नागेंद्र पुत्र राम प्रकाश को मौके से पकड़ कर रेंज कार्यालय लाकर पूछ ताछ की जा रही है। पूर्वी देवहार के ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी और उसके पिता ने पिछले साल धौस दिखा कर वन भूमि पर कब्जा कर अरहर बो दिया हम लोगो ने विरोध किया पर कोई असर नही हुआ।बताया कि पहाड़ी के नीच नाले तक पहले घना जंगल और झाड़ी था जिसमे जहरीले सांप,तिरिक्ष ,गोहती, अजगर ,रहते थे ।लेकिन कब्जा के बाद जीव जंतुओं का जीवन संकट में पड़ गया। पिछले साल एक अजगर को कुछ लोगो ने मार भी दिया। मांग उठायी की पिछले साल कब्जा की गई वन भूमि मुक्त कराया जाए और उसमें पौध रोपण कराया जाए। जिससे जंगल पुनः घना हो सके।सेल फोन पर वन दरोगा श्री सिंह ने कहा कि वन भूमि पर कब्जा किसी कीमत पर नही होने दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal