सोनभद्र जनपद में गिरा कोरोना बम 21 कोरेना मरीज पाये गये जिसमे आठ जेलकर्मी और नौ कैदी भी शामिल

सोनभद्र।सोनभद्र जनपद में गिरा कोरोना बम 21 कोरेना मरीज पाये गये जिसमे आठ जेलकर्मी और नौ कैदी भी शामिल कुल संक्रमितों की संख्या72 पहुँची। सोनभद्र जनपद में इन दिनों लगातार कोरेना का कहर जारी है।आज सोनभद्र जिले में पहली बार बड़ी संख्या कोरोना मरीज मिले हैं।21 कोरेना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डॉ एसके उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है।
सोनभद्र जिले में सोमवार को 21 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से 17 संक्रमित लोग गुरमा स्थित जिला जेल परिसर से संबंधित हैं। जिनमें आठ जेलकर्मी और नौ कैदी शामिल हैं।इनके अलावा तीन लोग रॉबर्ट्सगंज के बरवन, लोहरा व न्यू मार्केट रामलीला मैदान के पास के रहने वाले हैं। जिसमें एक स्वस्थ्य कर्मी जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी ,एक लोहरा सुकृत में कोरेना संक्रमित मरीज मिला।वही खनन विभाग का भी एक कर्मचारी भी कोरेना पॉजिटिव पाया गया।इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या71 पहुँच चुकी है।सीएमओ ने बताया कि जिले में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा आठ लोग संक्रमित मिले थे। इसके बाद सोमवार को 21लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।वही लैब टेक्नीशियन की पत्नी भी कोरेना पॉजिटिव पायी गयी।
इसके साथ ही अब तक संक्रमित मिले लोगों की संख्या 72 हो गई है। इनमें से 34 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि अन्य लोगों का मधुपुर कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।

Translate »