रेंजर अनपरा नवीन राय एवं  असिस्टेंट कमाडेन्ट सीआईएसएफ वी के माथुर ने लोझरा में किया वृक्षारोपण का आगाज

अनपरा सोनभद्र।प्रदेश में 25 करोड़ बृक्षारोपण की आगाज को लेकर रेणुकूट डिवीजन के अनपरा रेंज के रेंजर नवीन कुमार राय के नेतृत्व में वी के माथुर असिस्टेंट कमाडेन्ट सीआईएसएफ ने लोझरा में किया वृक्षारोपण का आगाज।बताते चले कि रेणुकूट डिवीजन के अनपरा रेंज के लोझरा कंपार्टमेंट नंबर दो में 10 हेक्टेयर में आज हजारों पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर बन क्षेत्राधिकारी अनपरा रेंज रेंजर नवीन कुमार राय एवंअसिस्टेंट कमाडेन्ट सीआईएसएफ वी0के0माथुर ने संयुक्त रूप से सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण पर चिंतन ही नही क्रियान्वयन की जरूरत है ।जिसे जिला प्रशासन के दिशा -निर्देश में एक जुलाई से बन महोत्सव के तहत पौधा का रोपण किया जा रहा है।आपको बता दे वृक्ष लगाने मात्र से जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती उसकी देख भाल व समय समय पर जरूरत के हिसाब से निराई गुड़ाई कर पौधे को मदद कर एक विशाल वृक्ष का रूप देवे ताकि आने वाले भविष्य से जहाँ दिनप्रतिदिन ऑक्सीजन की कमी हो रही है वही आज का लगाया गया पौधा जब विशाल वृक्ष का रूप लेगा तो आने वाले पीढ़ी को ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावरण संतुलन रहेगा जिससे वारिश भी अच्छी होगी और किसानों को पैदावार में भी इजाफा होगा ।

इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य बालेश्वर सिंह इन्सपेकटर पी के सिह एवं अन्य तथा विभागीय बन दरोगा संजय दूबे, राम लगन,राधाकृष्ण पाण्डेय, प्रेम शंकर पाण्डेय,शिव मगल, मौजूद रहे।

Translate »