अजीरेश्वर धाम मंदिर पर सावन महीने में दूर से होगा बाबा का जलाभिषेख , नहीं लगेगा मेला,और बाजार

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) कोरोना महामारी के कारण पूजा अर्चना पर प्रशासन की ओर से तमाम प्रतिबंध के बाद भी इस वर्ष सावन महीने में जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर में दूर से जलाभिषेख के लिए मंदिर निर्माण समिति को जिला प्रशासन की ओर से हरीझंडी मीलगयी है। इस बाबत मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि बाबा को जलाभिषेख के लिए मंदिर के बाहर लगभग 03 मीटर की दूरी पर लगे यंत्र के माध्यम से भक्त बाबा का जलाभिषेख करेंगें इसदौरान भक्त सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखते हुए सभी को मुँह पर गमछा अथवा मास्क लगाना जरूरी होगा ,भीड़भाड़ नहीं होगा , चंदन , टीका, रक्षा , फल , फूल , नारियल , प्रसाद, पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा कोई भी भक्त घड़ी घण्टा नही बजायेगा। भक्त बाबा का जलाभिषेख के बाद दरवाजे के बाहर से केवल दर्शन कर पायेगें। इसके लिए मंदिर निर्माण समिति भक्तों के सुबिधा को ध्यान में रखते हुए दिन और रात में भी दूर से जलाभिषेख तथा दर्शन के लिए व्यवस्था बनाने में लगी हुई है। श्री सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर अथवा उस क्षेत्र में कहीं भी कोई दुकाने या बाजार लगाने की अनुमति नही होगा। इसबाबत मंदिर समिति ने बाबा के भक्तों से अनुरोध किया है कि महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए सभी से शोसलडिस्टेंस का पालन करते हुए जलाभिषेख और दर्शन करने की अपील की है।

Translate »