करमा से मदैनिया गांव जाने वाली सडक़ की पुलिया क्षतिग्रस्त आवागमन मे होती है लोगों को भारी दिक्कत

करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)
करमा से मदैनिया सम्पर्क मार्ग पुलिया प्रथम के पास की सडक़ अत्यंत खराब दशा में होने के कारण लगभग20गांव के लोगों को आने जाने मे दिक्कतहोती है।कभी कोई सायकिल वाला गिरता है कभी मोटर साईकिल वाला तो कभी गिरते गिरते बचता है।कभी उसमें ट्रक फस जाती हैं तो कभी ट्रैक्टर प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वहां पाइप लगाकर कुछ कार्य करवाये गये थे।लेकिन उससे राहत नही मिली बरसात का महीना है लगभग20गावों का आवागमनहै।आवश्यक कार्य बस लोगों का आवागमन हमेशा रहता है।ब्रह्मानंद तिवारी रबिकान्त तिवारी दयाशंकर शुक्ल ओकार भारती इन्द्रजीत शुक्ल पन्नर भारती बिक्रम भारती रामसजीवन तिवारी आदि ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया है।

Translate »