समर जायसवाल-

अपना दल एस के विधान सभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा ने न्याय पंचायत बीडर में गरीबो की लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 71 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में लोकप्रीय विधायक श्री हरि राम चेरो मौजूद रहे ।

और राम सुरेश कुशवाहा ने कहा कि डॉ पटेल में व्यवस्था परिवर्तन ,आर्थिक आजादी ,मतदाता पेंशन ,कृषि आयोग का गठन ,कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाए जाने और पिछड़ों , दलित शोषित वंचितो के हक अधिकार दिलवाने के लिए निरंतर आजीवन संघर्ष करते रहे हैं आज हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि डॉ पटेल जी के अधूरे सपने को पूरा करें । इस मौके पर ग्राम प्रधान बीड़र नारद पटेल, ग्राम प्रधान रजखड़ विंध्याचल, ग्राम प्रधान डूमरडीहा धर्मेंद्र पाल ,मोतीलाल (प्रधान ) व पुराने साथी विजयमल पटेल मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal