डोडहर में बुधवार को डाक्टरो सहित निजी सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले में सक्रिय हुआ प्रशासन

—- दो महिलाओं सहित 9 पर मुकदमा दर्ज ,

बीजपुर (सोनभद्र) बुधवार को डोड़हर ग्राम पंचायत में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एनटीपीसी रिहंद के निजी सुरक्षा कर्मियों सहित स्वास्थ्य कर्मियों पर किए गए पथराव मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित नौ लोगो को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही कर मामले की जांच शुरू कर दी।बुधवार को एनटीपीसी द्वारा डोडहर गांव में बनाये गए डायमंड क्लब में निजी सुरक्षा कर्मियों को आयुशलेट करने के लिए भेजा गया था जिसे देख ग्रामीण भड़क उठे तू तू मैं मैं के बीच पथराव व तोड़फोड़ शुरु हो गया जिससे तीन सुरक्षा कर्मी गम्भीर घायल हो गए।

—– बुधवार को डोडहर गांव में निजी सुरक्षा कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव व तोड़फोड़ के मामले में निजी सुरक्षा गार्ड प्रबन्धक सौरव चतुर्वेदी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात लोगों पर 147,336,323,427 आईपीसी के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है।प्रभारी थानाअध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मामले में 2 महिलाओं सहित 9 लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।

Translate »