विश्व पावर लिफ्टिंग रैंकिंग में म्योरपुर का वीरेंद्र मरकाम दूसरे स्थान पर

वीरेंद्र के पुश्तैनी गांव कुंडाडीह में खुशी की लहर

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

दक्षिणांचल के आदिवासियों में अपार क्षमता और प्रतिभा छिपा पड़ा है।यह बात म्योरपुर ब्लॉक के कुंडाडीह निवासी एक किसान पुत्र वीरेंद्र सिंह मरकाम ने पवार लिफ्टिंग के विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर लाकर दिखा दिया कि उन्हें उचित मार्गदर्शन मिले तो आसमा छू सकते है।मंगलवार को इंटरनेशनल पवार लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा जारी रैंकिंग में जब इस युवक का नाम

विश्व के दूसरे स्थान पर आया तो गांव सहित पूरे क्षेत्र में वीरेंद्र को जानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गयी। किसान मंगल प्रसाद का सीना भी उच्चा हो गया।वीरेंद्र ने एसएनसी उर्जान्चल से बात चीत में बताया कि वह मिर्जापुर में अपने कोच और गुरु कमलापति त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में अभ्यास करते है।कई वर्षों तक लगातार कठिन परिश्रम के बाद यह मुकाम हासिल किया है।

वीरेंद्र ने 2013 से अब तक दर्जनों स्वर्णपदक जीत चुके है।2019 में हाँगकाँग में एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 53 किलो जूनियर वर्ग में टोटल 470किलो भार उठा कर भारत के लिए स्वर्ण जीता था। वीरेंद्र के इस मुकाम पर पहुँचने को लेकर राज्यसभा सांसद रामसकल, विधायक संजय गोड़, बबई

मरकाम,सुजीत सिंह ,संजय अग्रहरी पूर्व बीडीसी म्योरपुर,दुद्धी पीजी कालेज की पूर्व उपाध्यक्ष पूजा विश्वकर्मा,गोविंन्द,प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव आदि ने खुशी जाहिर की है

Translate »