असनहर गांव में अंधेरे में रह रहे दो परिवार न मिली बिजली और न ही मिला सोलर पैनल।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

ग्राम प्रधान पर पैसा मांगने का लगाया आरोप।

बभनी।विकास खंड के ग्राम पंचायत असनहर में 50 वर्षों से अंधेरे में रह रहे दो परिवार के लोग जहां अबतक बिजली नहीं पहुंच सकी बातचीत के दौरान असनहर गांव निवासी रामकरन ने बताया कि हमारे घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर बिजली है पर मेरे घर नहीं है और न ही सोलर लाइट किसी के द्वारा मिला है। पहले मिट्टी का तेल लाते थे तो लार्नटेन जलाकर रहते थे पर अब वो भी बंद हो जाने के कारण दो हजार की बैटरी लाकर दो टार्च वाली बैटरी से लाईट जलाते हैं हम मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के पास पैसा न हो पाने के कारण सोलर नहीं ले पा रहे हैं। जब सोलर पैनल बांटा जा रहा था तब मैं ग्राम प्रधान के पास गया तो उनके द्वारा कहा गया कि तेरह हजार रुपए लग रहा है दे दीजिए तो हम सोलर की व्यवस्था कर देंगे। बताते चलें कि रामकरन मजदूरी करता है और उसका भाई रामचरन जो गूंगा है उसकी पत्नी एक छोटी सी चाय की दुकान कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती है उक्त मामले को लेकर रामकरन ने जिलाधिकारी से बिजली की व्यवस्था या सोलर दिलाने की मांग की है।जब इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि सफिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में रामकरन से मेरी कोई बात ही नहीं हुई है और न ही उसने कभी मुझसे सोलर पैनल की मांग ही किया जांच करने आए जेई को हमने सूची में नाम दे दिया है।

Translate »