शहर में जगह जगह हो सकेगा बाबा विश्वनाथ का दर्शन

स्मार्टसिटी के सहयोग से शहर के प्रमुख स्थानों पर होगा डिसप्ले

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट

वाराणसी। सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए काशी पहुंचते हैं। इस बार सावन में कुल 5 सोमवार है जिस दिन श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ को दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंचेंगे। कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते इस बार का दर्शन पूजन पिछले सालों के दर्शन पूजन से कुछ अलग है। इस बार भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार श्रद्धालुओं को दर्शन से पूर्व मास्क पहनना अनिवार्य होगा। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करना होगा। इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश से पहले अपने हाथों को सैनेटाइज भी करना पड़ेगा। इसके बाद ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर पाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री गौरांग राठी ने बताया कि श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन को सुगम बनाने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। जिसमें प्रवेश और निकास दोनों ही अलग-अलग होंगे। मैदागिन की ओर से आने वाली दर्शनार्थियों की भीड़ पांचो पांडव प्रवेश द्वार से होते हुए रानी भवानी उत्तरी से जाकर मंदिर के गर्भ गृह के पूर्वी गेट पर झांकी दर्शन करते हुए जल चढ़ा सकेंगे। वही दशाश्वमेध घाट गोदौलिया की तरफ से आने वाले श्रद्धालु बांस फाटक ढुंढीराज गणेश, अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए मंदिर में प्रवेश करते हुए दक्षिणी गेट पर दर्शन करेंगे और मंदिर से बाहर निकल जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए तीसरा रूट गेट नंबर 4 छत्ता द्वार होगा जहां से श्रद्धालु ज्ञानवापी मस्जिद के किनारे से होते हुए बद्रीनाथ प्रवेश द्वार से गर्भगृह तक जाएंगे और गर्भगृह केउत्तरी द्वार पर दर्शन करते हुए पुनः वापस बाहर निकल जाएंगे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वह अपने जूते चप्पल अपने वाहनों या सुरक्षित स्थानों पर रखकर ही मंदिर जाएं। पेन मोबाइल घड़ी किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मंदिर लेकर ना आए ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ में लगने के बाद किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर में हर 6 घंटे पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है ताकि मंदिर परिसर को संक्रमण मुक्त बनाया जा सके। पेयजल, एनाउंस सिस्टम से भी आने वाले श्रद्धालुओं को नियमो की जानकारी अनवरत दी जा सकेगी। आपात स्थिति को देखते हुये मंदिर प्रशासन ने एम्बुलेंस की भी ब्यवस्था परिसर में कर रखी है। श्री राठी ने बताया कि इस बार मंदिर परिसर के अलावा स्मार्ट सिटी के सौजन्य से शहर के यूनिपोल पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने की तैयारी की जा रही है।

Translate »