
—अनिल बेदाग—
मुंबई : अंकुर भाटिया ने संग्राम के चरित्र के साथ पूरा न्याय किया है है जो राम माधवानी के निर्देशन में बनी “आर्या” में सुष्मिता सेन के छोटे भाई हैं। यह अंकुर के अभिनय की हाई रेंज है। हर किसी ने श्रृंखला को पसंद किया है और उसमें उस प्रदर्शन को सभी ने सराहा है जहां अंकुर संग्राम के रूप में खड़ा है।
अंकुर का कहना है, “यह मेरी अदाकारी की सच्ची परीक्षा थी। हमने पात्रों को स्थापित करने से पहले कड़ी मेहनत की थी। इन सबसे ऊपर, मुझे उम्मीद है कि हमने मनोरंजन किया और दर्शकों का प्यार हासिल किया। हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे, जिससे दर्शक दिल से जुड़ जाएं और ऐसा हो गया। मैं खुश हूं कि हमने अच्छा काम किया है।” हम सभी फिर से स्थिति ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal