
बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉन्ट्रेक्टर कालोनी निवासी दिनेश रजक पुत्र स्वर्गीय कांता प्रसाद रजक उम्र 35 अपने घर से बगैर बताये 14 जून से गायब है। परिजनों के अनुसार दिनेश पड़ोस में कहीं खाने पीने की पार्टी में शामिल होने गया था कि इसी बीच किसी के कहने पर गुटखा खरीदने के लिए पास की दुकान पर गया था । जहाँ से वह अभी तक घर वापस नही आया है। बताया जाता है कि परिजन पहले आस पास खूब खोज बीन किये लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो तक हार कर सोमवार की शाम पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने मौका मुआयना करते हुए खुद भी और परिजनों को भी खोजबीन करने का आश्वासन दिए। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका ब्यक्त करते हुए मामले की जांच पड़ताल की पुलिस से गुजारिश की है। वहीं 03 बच्चो के साथ गायब दिनेश के पत्नी अंजू देवी का दो दिन से रो रो कर बुरा हाल है।हलाकि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जगह जगह पतारशि में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal