रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदूर गाँव के टोला धरतीडाड में मंगलवार की रात्रि छुट्टा चरने निकले लावारिस एक गाय और एक बैल गाँव के ही छगनुराम के सूखे कुएं में गिर गए। प्रत्क्षय दर्शियों के अनुसार सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो कुएं से पशुओं की आवाज सुनाई दी। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो सूखे कुएं के अंदर दो पशु दर्द से कराह रहेथे। ग्रामीणों के हो हल्ला के बाद जुटी भीड़ ने एक एक को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के पास पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण लोग पशुओं को कुएं से बाहर निकालने में असफल रहे। किसी ने मामले की जानकारी सेल पर वन विभाग के वन दारोगा मुकुंद मिश्रा को जानकारी देते हुए मदत की गुहार लगाई लेकिन 14 घण्टे से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी वन विभाग के मुकुंद मिश्रा मौके पर नहीं पहुँचे और न हीं वन विभाग की कोई बचाव टीम ही घटना स्थल पर गयी। गौरतलब हो कि बेजुबानों के लिए योगी सरकार कड़े कानून ला रही है बावजूद जरहा वन रेंज के वन कर्मियों को घटना की सूचना के बाद मौके पर न पहुँचना दुर्भाग्य पूर्ण है। समाचार लिखे जाने तक 18 घण्टे से दोनो पशु कुएं में ही पड़े हैं और पशुपालक का कोई पता नहीं हैं। उधर इसबाबत वन क्षेत्राधिकारी जरहा जहीर मिर्ज़ा से जब जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्हों ने अपना फोन ही नही उठाया।