बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र के डोडहर गाँव के टोला मोखना नाला में बनी पुलिया पर बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया से नीचे पलट गया। उसपर सवार 04 मजदूर सहित चालक बाल बाल बच गए। भगवान का शुक्र है कि बड़ी घटना होते होते बच गयी। खबर के अनुसार डूमरचुआ निवासी दिनेश जायसवाल का ट्रैक्टर गाँव मे ही किसी का इट सिप्टिंग कर के खाली जा रहा था कि अचानक पुल के पास ब्रेक फेल हो गया और ट्रैक्टर ट्राली सहित उस पर सवार 04 मजदूर को लेकर पुलिया के नीचे खाई में पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक रामनरेश पुत्र रामलाल को हल्की चोट आई है लेकिन उस पर सवार सभी मजदूर सुरक्षित बच गए। बताया जाता है कि ट्रैक्टर पलटने के बाद मौके पर कोहराम मच गया ग्रामीण सहित जो सुना घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा लोगों ने ट्रैक्टर पर सवार सभी को सुरक्षित देख लोगों को जान में जान आयी हलाकि ट्रैक्टर के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। मौके की स्थिति देख सभी के जुबान से यही निकला ” जाको राखे सांइया , मार सके न कोई … ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal