गुरमा ,सोनभद्र।मारकुंडी मे मुम्बई से अपने गाँव आए एक ही परिवार के आठ लोगों का सोमवार के दिन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद आज तीसरे दिन बुधवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा पॉजिटिव परिवार के सम्पर्क मे आए दो भाईयों के परिवार से जुडे समेत बाहर से आए कई प्रवासी मजदूरो का जांच सैंपल लेने का कार्य शुरू हो गया समाचार लिखें जाने तक एक दर्जन से अधिक लोगो का जांच सैंपल लिया जा चूका था।शेष लोगों का जांच सैंपल लेने का कार्य जारी रहा मारकुंडी प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा जो भी गाँव के लोग बाहर से आए है सभी का सूची के आधार पर सैंपल लेने का कार्य जारी है।इससे पूर्व परिवार से जुडे लोगों का सिल बस्ती के लोगों ने जांच सैंपल ना लिए जाने से बुधवार की विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था मौके से पहुँचे चौकी प्रभारी गुरमा,प्रमोद कुमार यादव ने मेडिकल टीम आने का आश्वासन देने पर बस्ती के लोग शांत हुए दोपहर तकरीबन बारह बजे मेडिकल टीम मारकुंडी पहुँची और जांच सैंपल लेने का कार्य शुरु कर दिया।बताते चलें की मारकुंडी में मुम्बई व अन्य स्थानों से कुछ प्रवासी मजदूर आए है।