16 घण्टे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल , लोगों ने ली राहत की सांस

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र )नधिरा सब स्टेशन में जर्जर ब्रेकर बदलने को 72 घण्टे के लिए पिपरी से ली गयी शटडाउन से 25 गाँवो के बिजली उपभोक्ता भीषण गर्मी और उमस के कारण बिलबिला गए थे। मंगलवार की सुबह से अवर अभियंता महेश कुमार ने स्वयं लगकर कर तकनीकी एक्सपर्ट के साथ 12 घण्टे में ही ब्रेकर और उपकरण बदलकर महज 16 घण्टे के अंदर रात 1 : 25 बजे सभी फीडर की बिधुत आपूर्ति बहाल कर लोगों को गर्मी से निजात दिलाते हुए लोगो के बीच प्रशंसा के पात्र बन गए।

इस बाबत मिली जानकारी पर गौर करें तो मंगलवार की सुबह बिभाग के तकनीकी एक्सपर्ट के साथ जेई खुद समूचे दिन मेहनत कर के महज 12 घण्टे में ही ब्रेकर को बदल कर मात्र 16 घण्टे के अंदर स्टेशन को चार्ज कर बखरीहवा , महुअरिया , और म्योरपुर फीडर से लगे लगभग 25 गाँवो की बिजली आपूर्ति को बहाल करा कर राहत की सांस ली। लाइनमैन सहित अन्य कर्मियों की माने तो इस कार्य मे लगभग 72 घण्टे का वक्त लगना था लेकिन जेई के जुझारू पन के कारण यह कार्य महज 16 घण्टे में होकर देर रात सभी गाँवो की बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। इसबाबत महेश कुमार से जब बात की गई तो उन्हों ने बिभाग की नैतिक जिम्मेदारी को मानते हुए जल्द आपूर्ति बहाल करने की बात की और समय से पहले कार्य सम्पन्न होने के लिए अपने सहयोगियों के मेहनत और परिश्रम को मुख वजह बताया ।

Translate »