प्रदर्शन कारियों ने जताया विरोध ,मिली भगत का लगाया आरोप।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

सोमवार को 24 वाहनों के पकड़े जाने के बाद अगले दिन बदल गयी संख्या।

बभनी। थाना क्षेत्र के सांगोबांध म्योरपुर मार्ग पर मनरुटोला में सोमवार को प्रदर्शनकारियो द्वारा खड़ी करायी गयी 24 ओवर लोड वाहनों में सोमवार की रात 9 बजे तक रहस्यमय ढंग से सात वाहन हटा दिए गए जिसे लेकर प्रदर्शन कारियो ने पुलिस और खनन विभाग पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।कहा है कि हम लोगो के सामने वाहनों को पुलिस और होमगार्ड को सुपर्द किया गया था और जब रात 9 बजे ए आर टी ओ मौक़े पर पहुचे तो उन 17 वाहनों के पकड़े जाने की जानकारी दी गयी।आरोप लगाया कि रात में कुछ सफेद पोस नेताओ के वाहन छोड़ दिये गए। मंगलवार को ओवर लोड की जांच के कारण कोई भी वाहन सड़को पर दिखाई नही दिए। वही छतीसगढ़ सीमा के अंदर दर्जनों ओवर लोड वाहन अब भी खड़े है । मामले को लेकर ए आर टी ओ पी एस राय ने सेल फोन पर बताया कि मैं सोमवार को 9 बजे पहुँचा तो मुझे 17 वाहन पकड़े जाने की जानकारी दी गयी।उसके आधार पर

कार्यवाही की जा रही है।श्री राय ने कहा कि वोभर लोड पूर्ण रूप से रोकना हो तो प्रभावित ग्रामीणों को ही आगे आना होगा। कहा कि सिस्टम से न अबैध खनन रुक रहा है न परिवहन ,यह सब 17 वाहनों के कार्यवाही से नही रुक सकता। वही खनन अधिकारी मुहमद्द महमूद ने बताया कि मुझे सर्वेयर ने 18 वाहन पकड़े जाने की सूचना दी है।

Translate »