राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सेंटजोसेफ़ रिहन्द के दो बच्चों का हुआ चयन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के दूसरे चरण के लिए सेंट जोसेफ़ रिहन्द नगर के दो बच्चों का चयन होने से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर हैं। सेंट जोसेफ स्कूल के पीआरओ भावेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के प्रथम चरण की परीक्षा 03 नवम्बर को हुई थी जिसमे विद्यालय के सामान्य श्रेणी की छात्रा सौम्या भगत पुत्री शैलेष कुमार भगत ने 200 में 188 अंक प्राप्त करके पूरे उत्तर प्रदेश में 5वा स्थान प्राप्त किया

वही अनुसूचित जाति की श्रेणी में शिवांश महोबिया ने 200 में से 142 अंक प्राप्त करके 27वा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं। दोनो विद्यार्थियों के परिजन एनटीपीसी रिहन्द में ही कार्यरत हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 10 मई को होनी थी लेकिन लॉक डाउन के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई हैं।

Translate »