खबर अपडेट– धारदार हथियार से गर्दन काट कर युवक की हत्या ,मौके पर एडिशनल एसपी और सीओ दुद्धि

(रामजियावन गुप्ता)—- मृतक के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्जबीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महरिकला गाँव के कैम्हा टोला में बुधवार की रात्रि एक 30 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर छिपाई गयी लाश मिलने पर गाँव मे सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार गीता प्रसाद पुत्र सुखलाल विश्वकर्मा निवासी महरिकला बुधवार की शाम अपने घर से किसी कागजात की फोटो स्टेट कराने गया था देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन रात में पता न चलने के कारण लोग गुरुवार की सुबह फिर खोजने निकले थे कि घर से लगभग 500 मीटर दूर गाय बैल बांधने के लिए बने अंजनी सिंह के एक खाली मकान जिसमे अंजनी सिंह की एक बिछिप्त बहन रहती हैवहीं पर किसी की नजर गयी तो लोगों में हड़कम्प मच गया। मौके पर घर के अंदर जमीन पर पड़ी लाश गाँव के गीता प्रसाद की पहचान की गई जिसके गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी अपने उच्चा धिकारियों को देकर जाँच पड़ताल में जुट गई। उधर मृतक की पत्नी अमेवंती कुमारी सहित परिजनों का आरोप है कि गीता को कहीं और मर्डर कर के लाश यहाँ लाकर छुपाई गयी है। बहरहाल युवक की हत्या क्यों और कहाँ किसने की यह सब पुलिस के जाँच के बाद स्पष्ट हो पायेगा । गाँव में जीतना मुँह उतनी बातें हो रही हैं लोग तरह तरह की चर्चा में ब्यस्त है तो परिजन जमीनी विवाद को लेकर अपने पट्टीदारों पर ही अंगुली उठा रहे हैं।मृतक के भाई नेवल प्रसाद विश्वकर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पारिवारिक जमीनी विवाद चल रहा था और चाचा द्वारा कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी दिया गया था। खबर लिखे जाने तक घटना स्थल का मौका मुआयना करने महरिकला गाँव मे अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धि संजय वर्मा भी मौके पर पहुँच कर घटना स्थल की जाँच पड़ताल करते हुए प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नेवल प्रसाद विश्वकर्मा की तहरीर पर बीजपुर पुलिस ने आपराधिक मुकदमा धारा 302,201 दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जूट गई।

Translate »