पुलिसिया तबादला एक्सप्रेस में हुई लोकप्रिय कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह समेत अन्य तीन और सब इंस्पेक्टर की भावबीनी विदाई।

कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह सहित तीन सब इंस्पेक्टरों को दी गई भावभीनी बिदाई

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)मंगलवार को चोपन थाना कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह का स्थान्तरण चोपन थाने से पन्नूगंज थाना मे वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर ,विनीत सिंह का चौकी प्रभारी रानीडीह , आर के भारती का अनपरा व ज्ञानेंद्र सिंह का एस ओ जी प्रभारी के रूप में स्थानांतरण होने के पश्चात कोरोना महामारी को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी द्वारा भीड़भाड़ न करते हुए सादगी से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस बीच जब लोगों ने सभी के विदाई के वक्त अपने अपने साथ बिताये गये अनुभवों की चर्चा कर रहे थे तो कई लोग भाउक हो गए। बताते चलें कि कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह लंबे समय तक चोपन कस्बा इंचार्ज रहते हुए हर एक लोगों मे अपने सरल एवं सौम्य व्यवहार के चलते सब के प्रिय थे। साथी पुलिस कर्मियों का कहना था कि ऐसे सरल ब्यवहार के पुलिसकर्मी अपवाद में एक पाए जाते हैं जिनसे कोई जब चाहे जिस वक्त अपनी समस्या को सुगमता से रख सकता था और हर सम्भव लोगों की कानूनी मदद करने को आतुर रहते हैं । बड़ी बात यह है कि समाज से जुड़ा कोई भी ब्यक्ति हो चाहे सत्ता दल का कोई हो या किसी अन्य दल का अमीर कोई हो या गरीब हर किसी से बात करते वक्त इतने सरलता से लोगों से मिलते थे कि लंबे अर्से तक याद किया जाएगा । जिसके बाद विदाई में पहुँचे लोगों ने दिग्विजय सिंह, विनीत सिंह ,ज्ञानेन्द्र सिंह, आर के भारती को माला पहनाकर बारी बारी प्रशंसा किया। इस अवसर पर अश्वनी सिंह, अनूप सिंह, लल्लन यादव, पंचम यादव, सुशील कुमार, अनिल यादव, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Translate »