डीआरएम अनिल मिश्रा
रेल मंत्रालय की यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील
रेनुकूट।(सोनभद्र)
आदित्य सोनी
भारतीय रेल, देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि प्रवासियों की अपने घरों को वापसी सुनिश्चित की जा सके।यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं जिनसे कोविड़-19 महामारी के दौरान उनके स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है।यात्रा के दौरान पूर्व ग्रसित बीमारियों से लोगों की मृत्यु होने के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामले भी मिले हैं।उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ऐसे कुछ लोगों की सुरक्षा के लिए रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय के आदेश क्रमांक 40-3/2020-DM-l(A) 17 मई के तहत अपील करता है कि पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा) वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, जब तक अत्यंत आवश्यक न हो रेल यात्रा करने से बचें।हम समझ सकते हैं कि देश के कई नागरिक इस समय रेल यात्रा करना चाहते हैं एवं उनको निर्बाध रूप से रेल सेवा मिलती रहे, इसके लिए भारतीय रेल का परिवार चौबीसों घंटे, सातों दिन कार्य कर रहा है, पर हमारे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है।किसी भी कठिनाई या आकस्मिकता पड़ने पर कृपया अपने रेल परिवार से संपर्क करने में न हिचकिचाएं।भारतीय रेल आपकी सेवा में हमेशा की तरह तत्पर हैं।उन्होंने आपात काल मे हेल्पलाइन नंबर 139 व 138 इस्तेमाल करने की बात कही है।
श्रमिक विशेष ट्रेनों के लिए धनबाद मंडल सजग
मंडल रेल प्रबंधक धनबाद अनिल कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश पर धनबाद रेल मंडल में श्रमिक विशेष ट्रेनों चाहे वह मंडल के विभिन्न स्टेशनों धनबाद, चोपन, कोडरमा एवं हजारीबाग टाउन जहां देश के दूसरे राज्यों से श्रमिक यात्री धनबाद मंडल आ रहे हैं या वैसे 10 स्टेशन जहां मंडल से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में भोजन, फल, पीने का पानी दिया जा रहा है।सभी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विशेष रूप से मंडल में भोजन पानी वितरण पार्सल से आने जाने वाले सामानों मालगाड़ी से आने वाले सामानों की सुविधाजनक अनलोडिंग पूर्व में बिक्री टिकटों की वापसी आदि का गहन मॉनिटरिंग कर रहे हैं।मंडल में अभी तक कुल दो ट्रेनें आई है एक बरकाकाना, दूसरा गोमो जिसमें कुल तीन हजार यात्री आए।उन्हें ताजा भोजन के अलावा बच्चों के लिए केक एवं चॉकलेट आदि उपलब्ध कराया गया।उसके बाद ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।ट्रेनों के जाने के पश्चात एवं टर्मिनेट होने के बाद स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म को चयनित किया जा रहा है।टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।