बालू लदे ट्रकों के आवाजाही से धूल फांक रहे जाबर के ग्रामीण ,एसडीएम से मिलकर रात्रि में परिवहन रोकने की उठाई मांग

समर जायसवाल –

दुद्धी ।कोतवाली क्षेत्र के जाबर पिपरडीह में कोरगी पिपरडीह खनन साइड से आ ट्रकों से उड़ती धूल और शोरगुल से परेशान ग्रामीणों ने आज गुरुवार को उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर दिन रात चल रही ट्रकों को संचालन बन्द करते हुए धूल भरी प्रदूषण को रोकने की मांग की है ताकि ग्रामीण लॉक डाउन में शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सके।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिनय कुमार बिट्टू की अगुवाई में आज गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी से मिलकर कोरगी पिपरडीह खनन पट्टाधारक द्वारा की जा रही नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि जाबर पिपरडीह और शाहपुर को जोड़ने वाली एक मात्र सिंगल सम्पर्क लिंक मार्ग है जिस मार्ग के दोनों तरफ ग्रामीण निवास करते हैं ।ग्रामीणों का आरोप है कि खनन पट्टाधारक द्वारा जबर्दस्ती ग्राम प्रधानों को प्रभाव में लेकर हम सब ग्रामीणों की मूलभूत अधिकारों का हनन करते हुए दिन रात ट्रकों का संचालन करवा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को शोरगुल के साथ धूल भी फांकना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को वायु प्रदूषण से सम्बंधित बीमारी होने का खतरा बढ़ता जा रहा है तो वही लगातार शोरगुल होने से बुजुर्गों तथा बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।उसके आलावा सिंगल सड़क होने के कारण गांव से प्रतिदिन सैकडों लोगों को दुद्धी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं ओवरलोड ट्रकों के आने जाने से सड़के भी खराब हो रही हैं जिसकी मरम्मत का कार्य भी नही हो पा रही हैं।ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि खनन निर्देशों के अनुसार दिन में ही सीमित ट्रकों का संचालन हो और सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाए ताकि ग्रामीणों को उड़ती धूल से निजात मिल सकें।ग्रामीणों ने कहा कि यदि खनन नियमों का उल्लंघन बन्द नही हुआ तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिनय कुमार बिट्टू, राकेश कुमार, बिनय कुमार ,आशीष कुमार,सुग्रीव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »