लो बोल्टेज के कारण भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की दुर्दशा बिजली बिभाग बना अंजान

बीजपुर , सोनभद्र , नधिरा सब स्टेशन से बखरीहवा फीडर को आने वाली बिजली पिछले काफी दिनों से लो बोल्टेज के कारण हर घण्टे ट्रिप कर रही है।आलम यह है कि उपभोक्ताओं को बिजली का मात्र दर्शन मिल रहा है उससे न तो कूलर चल रहे है और नहीं बिजली के उपकरण विभागीय उदासीनता के कारण विधुत विभाग आपूर्ति का कोरम पूर्ण कर ग्रामीण जनता से नाजायज़ बिल वसूली में लगा हुआ है। गौरतलब हो कि समूचे इलाके में जर्जर उपकरण से बिजली सप्लाई का कार्य बिभाग कर रहा है जिसके कारण आये दिन तार टूट कर गिरने की घटनाएं और हादसे की घटना को जन्म दिया जा रहा है। हल्की हवा और पानी के बूंद पड़ते ही सप्ताह भर के लिए बिजली का जाना आम बात हो गयी है। वर्तमान समय मे पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की दुर्व्यवस्था के चलते लोगो का घरो में रात काटना मुश्किल हो गया है। बखरीहवा फीडर से जुड़े हजारो बिजली उपभोक्ताओं की लम्बे अर्से से माँग रही है कि नियमित बिजली आपूर्ति में जर्जर उपकरण बाधक बने हुए हैं इस लिए बिभाग जल्द से जल्द जर्जर उपकरण को बदलने का कार्य करे तथा पिपरी से नधिरा सब स्टेशन पर लोड बढ़ाने का कार्य किया जाय लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे बिजली सप्लाई का वादा महज हवाहवाई साबित हो रहा है। इसबाबत अधिशासी अभियंता पिपरी यूपीपीसीएल सुभेन्दु साहू से जब बात की गई तो उन्हों ने कहा कि जर्जर उपकरण बदलने का टेंडर हो चुका है 15 किलो मीटर से अधिक दूरी से 11 हजार की एचटी लाइन से सप्लाई ली जा रही है इस लिए तमाम समस्याएं आ रही है। उन्हों ने सुझाव भी दिए कि जन प्रतिनिधियों को जरहा क्षेत्र में एक नए सब स्टेशन निर्माण का प्रस्ताव लाना चाहिए जिससे हर समय के लिए छोटी छोटी समस्या से छुटकारा मिल सके। बहरहाल अधिकारी स्वयम पर कोई भी जबाब देने की बजाय दूसरी गम्भीर समस्या की ओर लोगों का ध्यान दिला कर पूरे मामले पर पर्दा डाल देते हैं। जरूरत है तत्काल समस्या के समाधान की ।

Translate »