बीजपुर पुलिस, सीआईएसएफ के जवान व सिक्योरिटी गार्ड ने किया फुट मार्च व बाइक रैली

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर चौथे लॉक डाउन में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव के नेतृत्व में रविवार को बीजपुर पुलिस,एनटीपीसी सीआईएसएफ व सिक्योरिटी गार्ड की टुकड़ियों के साथ थाने से बाजार होते हुए एनटीपीसी स्वागत द्वार तक पैदल फुट मार्च व बाइक रैली निकाली। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के प्रति बाजार व ग्रामीणों को जागरूक एवं सुरक्षात्मक रवैया अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा l प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि सोमवार को होने वाले ईद त्योहार के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगो को समझाना की ईद की नमाज अपने अपने घर मे रहकर ही पढ़े व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोग ईद की बधाई दे। भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है जिसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा l शोसल डिस्टेंसिंग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क और गमछा का प्रयोग अनिवार्य रहेगा l कोरोना संकट में किसी को भी भोजन की समस्या नहीं होने दी जाएगी अगर किसी को किसी तरह से समस्या हो तो वह निसंकोच पुलिस को विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर सकता है। सरकार द्वारा जो भी रियायत निर्धारित किया जाएगा उसको नियमानुसार क्षेत्र में लागू कराया जाएगा ।बिना कार्य घूमने वालों और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई भी की जाएगी।

Translate »