बीजपुर , सोनभद्र , प्रकृति के प्रकोप और तीन दिन से दिन भर चल रही हल्की हवाओं के झोंके ने बिजली का मुंड बिगाड दिया है जिसके कारण 33 हजार की एचटी लाइन से नियमित बिजली आपूर्ति न होने के कारण नधिरा सबस्टेशन से दर्जनों गाँवो को आपूर्ति की जाने वाली बिजली ब्यवस्था बेपटरी हो गयी है। गौरतलब हो कि जर्जर उपकरण के कारण आये दिन इस क्षेत्र की बिजली हल्की हवा पानी और ज्यादे धुप के कारण बन्द रहती है। बताया जाता है कि 33 हजार की एचटी लाइन जंगलो से हो कर आई है हल्की हवा चलने के कारण लाइन ट्रिप करती है जिसके कारण तीन दिन से इलाके के दर्जनों गाँवों की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी है। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार से जब बात की गई तो उन्हों ने बताया कि म्योरपुर के बलियरी से पिपरी तक पेड़ों की छटाई करानी है जब तक छटाई नही होगा समस्या ऐसे ही बनी रहेगी। उधर उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन तो किसी तरह कट जाता है लेकिन रात के समय मच्छरों के प्रकोप और गर्मी के कारण घर मे बच्चो सहित बुजुर्गों की रात काटनी मुश्किल हो रही है। लोगो का आरोप है कि बिजली बिभाग को पेड़ छटाई का कार्य खुद समय समय पर कराना चाहिए लेकिन बिभाग के लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।