रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद 3000 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ उत्तर प्रदेश का विशालतम विद्युत गृह है । रिहंद ने बिजली उत्पादन में परिचालन क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाकर लगातार दूसरे दिन 100% पीएलएफ हासिल किया है । यह उपलब्धि कोरोनो वायरस महामारी के इस कठिन दौर में और भी महत्वपूर्ण हो जाती है । देश व्यापी लॉकडाउन तथा सामाजिक दूरी की सीमाओं के बावजूद एनटीपीसी रिहंद के विद्युत इंजीनियरों ने यह कोशिश की है कि देश को चौबीसो घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके । 100% पीएलएफ का मतलब है कि बिजली संयंत्र एक निश्चित अवधि के लिए 3000 मेगावाट की अपनी पूर्ण क्षमता पर चलाया गया । महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ए. सी. साहू के तकनीकी मार्गदर्शन में प्लांट उत्तरोत्तर नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है ।
संयंत्र के मुखिया बालाजी आयंगर के निर्देशानुसार रिहंद के कर्मचारीगण सुरक्षा, गुणवत्ता तथा कार्य क्षमता को उच्च प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य कर रहे हैं तथा कोरोना वायरस महामारी के समय विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से आस-पास के ग्रामीणों की कठिनाइयों को कम करने में भी अपना योगदान दे रहे हैं ।