छत्तीसगढ़ बार्डर पर हजारों की संख्या में श्रमिकों का उमड़ा हुजूम।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)छत्तीसगढ़ से लाकर आसनडीह बार्डर छोंडकर चली जा रही वाहनें।बभनी। शनिवार को दोपहर में उस समय हजारों की संख्या में श्रमिकों का बार्डर पर हुजूम उमड़ गया जब छत्तीसगढ़ से लाकर उन्हें आसनडीह बार्डर पर छोड़ दिया गया।आसनडीह बार्डर पर श्रमिकों द्वारा हल्ला मचाना शुरू कर दिया गया।
शनिवार को आसनडीह बार्डर पर उस समय अफरा तफरी मच गया जब अचानक हजारों की संख्या में श्रमिकों की भीड़ लग गई।रायगढ़, रायपुर, उड़िसा, जशपुर, जगदलपुर, राजनंद, बिलासपुर, सूरजपुर,अम्बिकापुर, बैकुंठपुर,आंन्ध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ सरकार सभी मजदूरों को वाहनों द्वारा छत्तीसगढ़ यूपी बार्डर पर छोड़ दी। जैसे ही हजारों की संख्या में आसनडीह बार्डर पर मजदूरों का जत्था पहुंचा अफरा तफरी मच गया।इसकी सूचना मिलते ही अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी के प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद भाई आसनडीह बार्डर पर पहुंचे और जिलाधिकारी एस राज लिंगम,अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेन्द्र बहादुर सिंह तथा उप जिलाधिकारी दुद्धी विशाल यादव को अवगत कराया। सूचना प्राप्त होते ही सभी मजदूरों को रोडवेज बसों को आसनडीह बार्डर पर भेज कर सभी मजदूरों को दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी क्वारनटीन सेंटर पर भेंजा।सभी मजदूरों को बभनी मोड़ पर बन रहे निःशुल्क भोजनालय से भोजन लाकर खिलाया गया।

Translate »