
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वच्छता ही सबसे अहम भूमिका अदा करती है । हमारे सफाई कर्मी एक “कोरोना योद्धा” की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं तथा ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम सब कोरोना मुक्त रहें। एनटीपीसी रिहंद की स्वयं सेवी संस्था नवोदय मिशन ने शुक्रवार को सफाई कर्मियों के अनथक प्रयासों की सराहना की एवं उन्हें भोजन सामग्री प्रदान कर सहायता की ।
इस मौके पर मौजूद नवोदय मिशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस आपदा के समय भी एनटीपीसी रिहंद टाउनशिप को साफ-सुथरा रखने में हमारे सफाई कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है तथा रिहंद को अभी तक इन्हीं प्रयासों की बदौलत कोरोना मुक्त रखा जा सका है । नवोदय मिशन, रिहंद ने इस मौके पर मौजूद अपने पदाधिकारियों धर्मेंद्र कश्यप, आशीष वर्मा, देबाशीष मण्डल, मुकेश कुमार एवं योगेंद्र कुमार के जरिए लगभग 80 पैकेट भोजन सामग्री सफाई कर्मियों को वितरित की ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal