पिछले दो माह से अपनी जान की परवाह न करते हुए पिंकेश मेहरा मित्र मंडल भी कोरोना योद्धा बनकर जावरा के लिए है तैयार।

बताते चले कि रतलाम जिले के जावरा में वेसे तो सभी संस्थाएं कोरोना योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं पर पिंकेश मेहरा का परिवार पिछले 12 वर्षों से अपने जन्मदिन वह अपने परिवार के जन्मदिन पर अनोखी पहल के रूप में जावरा की जनता की सेवा करते चले आ रहे हैं पर जब देश दुनिया पर कोरोना महामारी का संकट आया वहीं देश में संपूर्ण लॉक डाउन हुआ तभी से मेरा परिवार वह उनके मित्र मंडल ने संकल्प लिया कि जावरा शहर में कोई भी परिवार भूखा ना रहे केवल शहर में ही नहीं गांव गांव में कोई परिवार भूखा ना रहे वही जो जानवर भूखे उनके लिए भी रोज सुबह चारे की व्यवस्था की वाह वह छांव में बैठ सकें उसके लिए पाल की छत लगाई गई शुरुआत में उन्होंने सैनिटाइजर मार्क्स जनता को वितरित किए बाद में जनता की समस्या देखते हुए उन्होंने सुबह शाम का पका हुआ भोजन व कच्चा सामान घर घर जाकर देने की शुरुआत की जो तब से लेकर अब तक चली आ रही है पिंकेश मेहरा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि यह देश में जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक मेरा मित्र मंडल यह सेवा देता रहेगा और मैं जनता को यह संदेश देना चाहता हूं कि अगर किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आपको लगती है किसी भी बीमार को दवाई की जरूरत पड़ती है और वह नहीं खरीद सकता तो तुरंत मुझसे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ( 7000690115 ) मेरी सेवा सर्वधर्म सभी के लिए और सभी प्रकार की है और इस महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करें लॉक डाउन का पालन करें घरों में रहें सुरक्षित रहें।

Translate »