बकरिहवाँ /सोनभद्र (राहुल तिवारी) बीजपुर वन प्रशासन की खुली नींद क्षेत्र में हो रहे अबैध खनन को रोकने के लिए आज धरतीडाँड़ के समरलोटवा नदी के रास्ते में करीब दस फिट गहरी खाई खोद कर वन विभाग द्वारा अबैध खनन रोकने का एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। जिससे नदी नालों व वनों का अस्तित्व बना रहे, सूत्रों से पता चला कि जरहा रेंज के महरिकला के टोला मेंझरौट में रात को खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को बीजपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सूचना पर धर दबोचा और थाने लेजाकर सीज कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जो काम वनाधिकारियों को करना चाहिए ओ पुलिस कर रही है। वन विभाग गहरी नींद में सो रहा है ,जरहा रेंज की स्थिति बहोत ही दैनीय हो चुकी है रात भर ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से नदी नाले गूँजते रहते है। कुछ लोगों ने तो बताया कि बालू माफियाओं द्वारा इस गड्ढे को कुछ दिनों बाद फिर बंद कर खनन सुरु हो जानेकी संभावना है, क्यों की इससे पहले भी कई बार गड्ढे की खुदाई हुई थी लेकिन मिली भगत कर इसे बंद कर पुनः खनन हो रहा था। प्रशासन को इस पर सख्ती बरतने की जरूरत है जिससे वनों और नदी नालों का अस्तित्व बना रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal