ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने ग्रामीण इलाकों में मास्क वितरण एवं सैनिटाइजिंग का कार्य कराया

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने ग्रामीण इलाकों में मास्क वितरण एवं सैनिटाइजिंग का कार्य कराया


रेणुकूट(सोनभद्र)
आदित्य सोनी
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह की देख-रेख में संचालित कार्यकम कोरोना (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे है, जिसके अंतर्गत देश-विदेश में फैले कोरोना (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव संस्थान की आपदा प्रबंधन की टीम बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है। उक्त टीम द्वारा संस्थान सहित पास में स्थित नगर पंचायत रेनुकूट, मुर्धवा, नगर पंचायत पिपरी व आस-पास के ग्रामीणांचलों में भी सोषल डिस्टेंसींग एवं मास्क वितरण करने व इसके प्रयोग करने तथा ‘‘सैनीटाईजेषन का कार्य, राहत सामग्री वितरण का कार्य के अलावा संस्थान के विभिन्न जगहों में सैनीटाइजेषन करने व फागिंग करने जैसे कार्य को प्रगतिवार रुप से किया जा रहा है। उक्त की कड़ी में ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के सीएसआर विभाग द्वारा दिनांक 7 मई, को डोंगीयानाला पिपरी खटाल व बभनी में कूल 125 लोगों में फेष मास्क का वितरण किया गया साथ ही (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम किया गया एवं (कोविड-19) से बचाव पर आधारित पर्चीयॉं भी वितरित की गयी।

Translate »