
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पंद्रह दिनों पूर्व इन्हीं युवकों के द्वारा राशन लेने गए व्यक्ति की की गई थी पिटाई।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत रंदह में शुक्रवार को सुबह ग्राम प्रधान संजय गुप्ता प्रतिदिन की भांति गांव के ही सागसोती कुछ काम कराने के लिए गया था जब उधर से लौट रहा था तभी गांव के ही तीन मनबढ़ युवक पहले से ही बैठे थे और उन्हें आवाज देकर बुलाया कुछ बातचीत के दौरान तू-तू-मैं-मैं करने लगे और संजय गुप्ता की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिया ग्राम प्रधान के हो हल्ला करने पर गांव के लोगों ने बीचबचाव कर छुड़ा दिया और प्रधान बभनी थाने में अपनी आपबीती सुनाते हुए महेंद्र पुत्र बुद्धु संदीप पुत्र शंभू व अशर्फी पुत्र लालकेश्वर के नाम से प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की जब ग्राम प्रधान संजय गुप्ता से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं थाने के आश्वासन से संतुष्ट हुं और मनबढ़ो पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है इसलिए मैं मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी दुद्धी को दिया क्योंकि कुछ दिनों पूर्व इन्हीं युवकों ने लगभग पंद्रह दिन पूर्व गांव के ही राशन दुकान पर राशन लेने गए अधेड़ को बेरहमी से पीटा था जब मामले की सूचना थाना में दी गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal