रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र ) कोरोना महामारी से रोक थाम और बचाव को लेकर ग्राम प्रधान नेमना सीताराम ने शुक्रवार को अपने गाँव के रहवासियों सहित मनरेगा मजदूरों को तीन सौ माउथ मास्क बाँट कर वायरस से बचाव के गुर बताये। ग्राम प्रधान ने बताया कि बाहर से आने जाने वाले श्रमिकों पर सतर्क नजर बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों को मास्क वितरण कर लोगों को आगाह किया कि सामाजिक दूरी बनाते हुए मनरेगा मजदूर गाँव के हर साइट पर कार्य कर रहे हैं। प्रधान ने बताया कि साइट पर समय समय पर साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की गई है इतना ही नही कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए श्रमिक कार्य कर रहे है। प्रधान ने लोगो को बताया कि सरकार की गाइड लाइन के तहत कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का ख्याल रखा जा रहा है।प्रधान सीताराम ने लोगो से कहा कि खाने पीने की हर दुकाने प्रशासन द्वारा खुलवाई गयी है बावजूद अगर किसी जरूरत मन्द को खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो तो उनकी मदत करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर ताराचंद गुर्जर ,ओमप्रकाश बैस , अश्वस्थामा यादव , विश्राम पाल सहित अनेक लोग मौके पर उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal