जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से लीवर ट्रांसप्लांट से बचने के लिए काढ़ा बनाने की विधि……

स्वास्थ्य डेस्क। जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से लीवर ट्रांसप्लांट से बचने के लिए काढ़ा बनाने की विधि……



सामग्री एकपाव (250 ग्राम) गोखरू कांटा (ये आपको पंसारी से मिल जायेगा)

विधी (250 ग्राम) गोखरू कांटा लेकर 4 लीटर पानी मे उबालिए। जब पानी एक लीटर रह जाए तो पानी छानकर एक बोतल मे रख लीजिए और कांटा फेंक दीजिए।इस काढे को सुबह शाम खाली पेट हल्का सा गुनगुना करके 100 ग्राम के करीब पीजिए।

शाम को खाली पेट का मतलब है ! दोपहर के भोजन के 5, 6 घंटे के बाद काढ़ा पीने के एक घंटे के बाद ही कुछ खाइए और अपनी पहले की दवाई ख़ान पान का रूटीन पूर्ववत ही रखिए !

15 दिन के अंदर यदि आपके अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन हो जाए तो डॉक्टर की सलाह लेकर दवा बंद कर दीजिए। जैसे जैसे आपके अंदर सुधार होगा काढे की मात्रा कम कर सकते है या दो बार की बजाए एक बार भी कर सकते है !

Translate »