
सवांददाता-प्रवीण पटेल 07-05-2020
शक्तिनगर। शक्तिनगर पुलिस ने आज चोरी के 2 एलईडी लाइट समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलीस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बीपी 31 मार्च की देर रात शक्ति नगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया परियोजना के मेंटीनेंस ऑफिस से दो स्ट्रीट लाइटों की चोरी की गई थी जिसकी जानकारी एनसीएल के संबंधित अधिकारियों द्वारा थाने पर दी गई थी पुलिस द्वारा भी लगातार जांच जारी की गई थी। जिसके बाद चोरी के स्ट्रीट लाइट और आरोपियों की जानकारी मिलते ही शक्तिनगर पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ कर पूछ ताछ की गई। और माल भी बरामद कर लिया गया। आरोपियों का नाम साजिद अली उर्फ टेनी पुत्र फिरोज अली निवासी अंबेडकरनगर थाना शक्तिनगर दूसरा सफीक खान पुत्र वषिमुल्हक निवासी मटवई गेट थाना विंध्यनगर मध्य प्रदेश का है पुलिस द्वारा धारा 457/380 आईपीसी पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal