ग्रीन जोन की वजह से दुकान खोलने पहुँचे व्यापारी *थाना निरीक्षक व व्यापार मंडल की हुई बैठक में दुकान खोलने की बनी सहमति

कोन/सोनभद्र-(नवीन चन्द्र)

लॉक डाउन 3 शुरू होते ही शासन के निर्देश को समाचार व टीवी न्यूज पर देखते ही सुबह कोन बस स्टैंड पर अपनी अपनी दुकान की चाभी लेकर दुकानदार पहुच गए वही यह जानकारी थाना निरीक्षक राजेश सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल व्यापारियों की बीच पहुच कर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल व पदाधिकारियो जो बैठक किया जिसमें शासन द्वारा निर्देश को पालन करते हुए दुकानदारों से इस महामारी वायरस कोरोना से बचाव का निर्देश दिया वही दुकानदारों को बताया कि जिंदगी रहेगी तो बहुत पैसा कमाएंगे पहले हम सभी लोग इस खतरनाक वायरस से बचे वही आम सहमति को देखते हुए थाना निरीक्षक ने रोजमर्रा व आवश्यक वस्तुओं के अलावा पंखा भवन निर्माण सामग्री,हार्डवेयर,खेती सम्बंधित दुकान व कुछ छोटे दुकान,किताब कापी को खोलने की इजाजत दे दी वही यह निर्देश भी दिया कि सामाजिक दूरी(शोशल डिस्टेंसी)का जरूर पालन करेंगे नही तो कार्यवाही भी होगी वही व्यापार मंडल को निर्देश दिया कि आप लोग सभी दुकानदारों से आम सहमति बनाते हुए रोस्टर निर्धारित कर दुकान खोले इस बैठक में आनंद,जयदीप,लक्ष्मी कुमार,रामनिहोर,अयोध्या,आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे

Translate »