रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारी कोरोना की इस कठिन परिस्थिति में संविदा कर्मीयों की मदद हेतु सामने आये हैं। एनटीपीसी रिहंद के उप महाप्रबंधक (टी ए सी), देबाशीष मंडल और प्रबंधक (टी ए सी) मुकेश कुमार ने संविदा कर्मीयों को फूड पैकेट प्रदान किया। अभी तक 70 संविदा कर्मीयों को फूड पैकेट प्रदान किया जा चूका है। श्री मंडल व श्री मुकेश ने रिहंद के संविदा कर्मीयों की मदद में खर्च करने का निर्णय लिया और उनहोने अपने इस महीने के खुद के वेतन से फूड पैकेट तैयार कराया और खुद अपने हाथों से संविदा कर्मीयों में वितरण करने का निर्णय लिया।
देबाशीष मंडल और मुकेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि अभी तक उनके तरफ से 70 फूड पैकेट का वितरण किया गया है। आगे भी वह ऐसे ही ज़रूरत मंद लोगों की सहायता करते रहेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal