रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन को लगातार बढ़ाया जा रहा हैं। लॉकडाउन में लोगों से अपने अपने घरों से ना निकलने की अपील किया है । ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगो को हो रही है जो रोज कमाते व खाते हैं, इस स्थिति में इन गरीबों व मजदुरों को खाने की समस्या ना हो इसके लिए सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने भी हाथ बढ़ाया है ।
इसी क्रम में सीआईएसएफ रिहंद इकाई ने लगातार दो दिनों से शुक्रवार व शनिवार को आसपास के गरीब व असहायों में 145 पैकेट खाद्य सामग्री व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर के अमित सिंह के द्वारा 50 मास्क वितरित किया। सी आई एस एफ रिहंद इकाई रिहन्द के उप समादेष्टा रवि कुमार ने अपने जवानों के माध्यम से क्षेत्र के सिरसोती के महुवाबारी,अधौरा बीजपुर के रायकलोनी के ऐसे गरीब व दैनिक मजदुरों को चिन्हित करवाकर उन्हें आटा,चावल,दाल आलू व प्याज सहित अन्य खाद्य सामग्री का एक पैकेट तैयार कर सीआईएसएफ कालोनी के गेट,अधौरा व
इस दौरान सहायक समादेष्टा फायर देवचंद,निरीक्षक बी.बिस्वास, इंस्पेक्टर एस के सिंह, ,आर के गंगवार ,निरीक्षक (अग्नि शमन) मनीष कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, व वीरेंद्र कुमार, टी सी डेका भुवनेश कुमार सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal