जरूरतमंद लोगों को ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने खाद्य सामग्री वितरण किया

रेणुकूट(सोनभद्र)
आदित्य सोनी
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के नेतृत्व में संस्थान द्वारा सामाजिक व नैतिक जिम्मदारियों का निवर्हन करते हुये संस्थान द्वारा संचालित सीएसआर कार्यकम के तहद देश-विदेश में फैले कोरोना ( कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु संस्थान द्वारा गठित आपदा प्रबंधन टीम भी बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है।उक्त की कड़ी में संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा इस ( कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु गरीब व जरुरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस खाद्य सामग्री पैकेट में चावल, दाल, आटा, नमक व सरसों तेल इत्यादि को सामिल कर सभी पैकैटों को तैयार किया गया है। ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट द्वारा अपने संस्थान के साथ-साथ आस-पास के सीएसआर कार्यक्रम हेतु अंगीकृत ग्रामसभाओं में भी गरीब व जरुरतमंद लोगों को आवष्यकतानुसार भोजन मुहैया कराने हेतु तत्पर है, जिसकी स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणजनों आदि द्वारा प्रशसा की जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित अशोक कुमार कुस्वाहा, राम देव,शयामू यादव आदि लोगों को ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के मानव संसाधन विभाग के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा धन्यवाद दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal