बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। पूरे विश्व में फैली भयानक कोरोना महामारी को लेकर दुद्धी विधानसभा की पूर्व विधायक रुबी प्रसाद ने विधानसभा के अंतिम छोर बभनी विकास खंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जाकर ग्राम पंचायत बरवाटोला के भलपहरी सामुदायिक भवन में 25 गरीबों व असहायों को राशन सामग्री के पैकेटों का वितरण किया और कोरोना महामारी से जागरुक करते हुए सुरक्षा के लिए ग्लब्स भी बांटे गए
और ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के पिछले जनसंपर्क को लेकर सराहना भी किया पूर्व विधायक रुबी प्रसाद ने सभी ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का सदैव पालन करने घर में रहने व बाहर न निकलने की अपील भी कीं उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है इस समय आप सभी को लाकडाऊन के नियमों का पालन करें। इस दौरान ग्राम प्रधान भलपहरी जगदीश सिंह समाजसेवी मु.हसनैन सुखसागर यादव मु.अनवर भाष्कर चतुर्वेदी रामाशंकर समेत अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal