कोरोना माहमारी के दौरान सड़को पर असहाय भिखारियों को दिया जा रहा भोजन

सवांददाता-प्रवीण पटेल 01-05-2020

शक्तिनगर। जिस प्रकार से कोरोना वायरस बड़े तेजी से फैल रहा है। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया हैं। बात करे गरीब और असहाय लोगो की तो केंद्र समेत राज्य सरकार द्वारा उनकी हर तरीके से मदद कर रही है। जिसके साथ ही क्षेत्र के तमाम समाजसेवियों द्वारा भी हर सम्भव प्रयास कर उनका सहयोग किया जा रहा है। जिससे कोई भी व्यक्ति भूखे पेट सोने पाए। ऐसे में शक्तिनगर थाना अंतर्गत स्थित ज्वालामुखी कॉलोनी के युवाओं द्वारा क्षेत्र के असहाय और भिखारियों को रोजाना अपने हाथों से भोजन बनाकर क्ष्रेत्र में वितरित किया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग तरीके का भोजन बनाकर क्षेत्र के गरीब और भिखारियों को वितरित किया जा रहा है। शौनक सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि, हम अपने मित्रों के साथ मिलाकर जो परिजनों द्वारा पॉकेट खर्च के लिए मिलते हैं उसी पैसे को जोड़कर गरीबों के भोजन में दिया जा रहा है। इससे हमें बेहद खुसी मिलती है। साथ ही कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन में घर पर रहकर गरीबो के लिए अपने हाथों से भोजन बनाकर उन्हें वितरित कर बेहद अच्छा लग रहा है। नेगी द्वारा बताया गया कि हमारे मित्र यश बंसल, अंशीत बंसल, शुभजीत डे, अक्षत केड़िया हम सुबह तकरीबन आठ बजे से ही राशन लेंकर गरीबों, भिखारियों समेत जरूरतमंदो के लिए भोजन बनाने में लग जाते है जिसके बाद 12 बजे से भोजन वितरण करते हैं। ताकि जरूरतमन्दों को समय से भोजन प्राप्त कराया जा सके।

Translate »