रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद सीएसआर विभाग ने कोरोना महामारी के बीच उत्पन्न हुई अभूतपूर्व परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर गुरुवार को ADO पंचायत, म्योरपुर शैलेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में लगभग 4 लाख रुपए मूल्य के 600 खाद्य सामग्री के पैकेट निर्धनों को वितरित किए । ऐसा महसूस किया गया है कि लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरों/कारीगरों तथा असहाय निर्धनों को भोजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एनटीपीसी रिहंद इस समस्या से निपटने में लगातार आगे आया है ।वितरण के मौके पर उपस्थित वरिष्ठ प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि खाद्य सामग्री के पैकेट में दैनिक उपभोग की कई तरीके की सामग्री जैसे आटा, दाल, चावल, मसाले तथा खाद्य तेल के साथ ही आलू तथा प्याज जैसी सब्जियाँ भी हैं । एनटीपीसी रिहंद सीएसआर के सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार शुक्ला ने बताया कि एनटीपीसी रिहंद COVID-19 महामारी की शुरुआत से ही निर्धनों तथा असहायों को खाद्य सामग्री का वितरण कर रहा है।
खाद्य सामग्री प्राप्त कर निर्धनों ने एनटीपीसी का आभार जताया ।