निर्माण शुरू होते ही कनहर डैम पहुची मेडिकल टीम,किया थर्मोस्कैनिग

समर जायसवाल –

दुद्धी-लॉक डाउन के दौरान सशर्त शुरू हुई कनहर सिचाई परियोजना निर्माण कार्य मे लगे
कर्मियों का स्पिलवे पर रविवार दोपहर मेडिकल टीम द्वारा थर्मोस्कैनिग की गई।


डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व कनहर सिचाई परियोजना निर्माण में कार्यरत व डूब क्षेत्र के 255लोगो का थर्मोस्कैनिग किया गया जिसमें एचईएस कम्पनी के शीर्ष अधिकारी, इंजीनियर,वर्कर सेक्योर्टिगार्ड आदि शामिल हुए।मेडिकल टीम में डॉ राजीत राम यादव ,डॉ दिलीप ,फार्मासिस्ट कृष्णमुरारी ,सुपरवाइजर सतेंद्र शर्मा, स्टाप नर्स शशिकला, शामिल रहे।इस दौरान डॉ गौरव ने कनहर सिचाई परियोजना के स्पिलवे पर थर्मोस्कैनिग के दौरान कोरोना के बारे में जानकारी दी और मजदूरों को जागरूक किया साथ ही सोशल डिस्टेंस मास्क लगाकर व हाथों को धुलकर कार्य करने को कहा।इस दौरान कार्यदाई संस्था के द्वारा मजदूरों को सेनेटाइजर व मास्क वितरित किया गया।थर्मोस्कैनिग के दौरान कार्यदाई संस्था के एवीबीपी ए राजन , पीवीएसएस आरके वर्मा, व अकाउंटेंट सत्यनारायण राजू मौजूद रहें।

Translate »