विद्दुत कर्मियों के अभिनन्दन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र देकर हुई पुष्पवर्षा

निरंतर बिजली सेवा दे रहे बिजली कर्मचारियों का अभिनंदन कर की गई पुष्प वर्षा।

सबसे महत्वपूर्ण विभाग बना बिजली विभाग कर्मचारी दिन-रात कर रहे हैं कार्य।

चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) कोविड-19 कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जहां एक ओर समूचा विश्व लड़ रहा है और भारत खुद को लोग डाउन कर इस महामारी को घरों के भीतर से लड़ रहा है वही दूसरी ओर के चोपन सब स्टेशन पर लगातार दिन रात एक कर बिजली विभाग की सेवा दे रहे कर्मचारियों व अधिकारियों का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन और आभार ब्यक्त करते हुए इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा तपती धूप में और अंधेरी रातों में बिजली बहाल कर स्वास्थ्य विभाग अथवा अन्य विभागों में किसी प्रकार से बिजली संबंधित कोई परेशानी उत्पन्न ना हो जिसको लेकर लगातार बिजली विभाग कार्य कर रहा है साथ ही बिजली को लगातार सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है ।जो मौजूदा हालात के समय अत्यंत दुर्लभ कार्य है किंतु लोग अपने घरों में लोग डाउन होकर बिजली के कारण किसी समस्या को ना झेले बिजली विभाग की इस निरंतर सेवा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभिवादन करने का निश्चय किया ।


कार्यक्रम के दौरान इस संकट काल मे अहम योगदान दे रहे अमित अग्रवाल ने कहा कि इस समय सेवा दे रहे सभी विद्दुत कर्मी भी देव दूत से कम कार्य नही कर रहे क्यो की इस चिलचिलाती धूप में और भारी गर्मी के वक्त विद्दुत आपूर्ति के बिना रहना कितना दूभर होता है यह बात हम सब जानते है इससे ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना महत्वपूर्ण हो गई हॉ बिजली आम जनमानस के लिए पर स्थानीय विद्दुत कर्मी अन्य प्रमुख विभागों की भांति कंधे से कन्धा मिलाकर लगातार सेवा दे रहें यहां तक कि अगर किन्ही कारणों से विद्दुत आपूर्ति मध्य रात्रि हो या तपती दोपहर कभी भी किसी प्रकार की समस्या आते ही लाइन मैन अपने कर्तब्यों का निर्वाहन करने में कोई कुरेद नही करते।इस अवसर पर बिजली विभाग के राजन सोनकर टीजी टु, विद्युत विभाग सेकंड स्टॉप समेत रामप्रवेश यादव ,चंद्रदेव प्रसाद, दीपेश कुमार पाल, पंकज कुमार ,सहायक लाइनमैन विपिन श्रीवास्तव, इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे जिनका अभिनंदन बीजेपी कार्यकर्ता चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ,अमित अग्रवाल, कामेश्वर विश्वकर्मा, राजकुमार मोदनवाल ,पंडा, सोनू मोदनवाल, अरविंद जयसवाल के द्वारा किया गया।

Translate »